आपको बता दें कि OnePlus 7 की जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें इस फोन के बारे में कुछ ख़ास नहीं पता चल रहा है लेकिन फिर भी इस तस्वीर में ये देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में सर्कुलर कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन का डिजाइन बेहद ही स्लिम है जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। वनप्लस के पिछले फोन्स की तुलना में ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।
अगर बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि आईफोन के बाद OnePlus के स्मार्टफोन्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत आईफोन से बेहद ही कम है साथ ही में इनमें आईफोन से कहीं ज्यादा फीचर्स हैं। ऐसे में 5G प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इस स्मार्टफोन को और ज्यादा लोग पसंद करने वाले हैं। आपको बता दें कि ईशान अग्रवाल नाम के शख्स ने इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।