OnePlus 8T और OnePlus 8 के डिजाइन में काफी अंतर देखने को मिल सकता है। OnePlus 8T में 8जीबी रैम के साथ128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है और स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 UI पर काम करेगा और इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है।
Samsung Galaxy Z Fold 2 की 18 सितंबर को सेल, जानें Features
गौरतलब है कि हाल ही में भारत में OnePlus Nord लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord के बैक में चार कैमरा है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
पावर के लिए 4115एमएएच की बैटरी दी गयी है। वनप्लस नॉर्ड का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है और इसे ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।