इसके अलावा OnePlus 7 Pro के दो वेरिएंट की कीमत भी लिस्ट की गयी है। इसके मुताबिक OnePlus 7 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये और 10GB रैम वेरिएंट व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपये बतायी गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले टिपस्टर Ishan Agarwal ने ट्वीट करके OnePlus 7 Pro के तीन वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था। इस ट्वीट के मुताबिक, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये, 8GB रैम की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये होगी।
OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट को बड़ी स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा, जो 6.64-इंच का हो सकता है। इसमें Snapdragon 855 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा और ये Android 9.0 Pie पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करेगा। पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 30W warp चार्जिग को सपोर्ट करेगा।
फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा हो सकता है।
बता दें कि
वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग की आज आखिरी तारीख है। ग्राहक 1000 रुपये में फोन की प्री-बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ऑफर भी दे रही है। इसके तहत ग्राहकों को 6 महीने के लिए 15,000 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल अमेज़न पर की जाएगी।