scriptOnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत का हुआ खुलासा, JIO दे रहा 5,400 का कैशबैक | OnePlus 6T new variant release date and price | Patrika News
मोबाइल

OnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत का हुआ खुलासा, JIO दे रहा 5,400 का कैशबैक

OnePlus 6T को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गयी है।

Nov 13, 2018 / 09:34 am

Pratima Tripathi

ONEPLUS

OnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत का हुआ खुलासा, JIO दे रहा 5,400 का कैशबैक

नई दिल्ली: oneplus 6t को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गयी है। वही अभी भी कई लोग ऐसे है जो इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो वो थोड़ा ठहर जाएं क्योंकि कंपनी आपके लिए एक और कलर वेरिएंट पेश करने वाली है। इस नए कलर वेरिएंट को चीन में पेश कर दिया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में उसे उतारा जाएगा।
OnePlus 6T के इस नए कलर वेरिएंट को अमेजन इंडिया और OnePlus.in पर नवंबर 16 से दोपहर 2 बजे से बेचा जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को क्रोमा रिटेल, रिलायंस डिजिटल और वनप्लस अॉफलाइन स्टोर्स पर उसी दिन सुबह 11 बजे से खरीद सकते हैं। भारत में भी इस नए कलर वेरिएंट को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। इंडिया में इसकी कीमत 41,999 रुपये रखी जाएगी।
OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया। इस हैडसेट को दो रैम वेरिएंट में यूजर्स के लिए उतारा गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है। फिलहाल यह फोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। OnePlus 6T फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
OnePlus 6T के लॉन्चिंग अॉफर की बात करें तो HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स इसे 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत 40,499 रुपये हो जाएगी। साथ ही फोन को तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं रिलायंस जियो यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा और 299 रुपये के रिचार्ज पर 3 जीबी डेली डाटा अॉफर भी पा सकेंगे। इसके अलावा जियो यूजर्स को 36 महीनों के लिए 3 टीबी हाई-स्पीड 4G डाटा भी मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / OnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत का हुआ खुलासा, JIO दे रहा 5,400 का कैशबैक

ट्रेंडिंग वीडियो