scriptनए अवतार में सामने आया Oneplus 6 का ये वेरिएंट, ये फीचर्स करेंगे धमाल | Oneplus 6 Red Colour Variant might be Launched on July 2 | Patrika News
मोबाइल

नए अवतार में सामने आया Oneplus 6 का ये वेरिएंट, ये फीचर्स करेंगे धमाल

Oneplus ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर Oneplus 6 के रेड वेरिएंट के वीडियो को रिलीज किया है।

Jun 30, 2018 / 03:52 pm

Vishal Upadhayay

red colour

नए अवतार में सामने आया Oneplus 6 का ये वेरिएंट, ये फीचर्स करेंगे धमाल

नई दिल्ली: हाल ही में Oneplus 6 का 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट वाला स्मार्टफोन भारत में पेश किया गया था। इसके बाद अब कंपनी वनप्सल 6 का रेड वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। बता दें इस नए वेरिएंट को 2 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानकारी स्मार्टफोन के लेटेस्ट टीजर से मिली है। वनप्लस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वनप्लस 6 के रेड वेरिएंट के वीडियो को रिलीज किया है।
यह भी पढ़ें

Whatsapp ग्रुप में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, मैसेज करने के लिए लेनी होगी इस शख्स से परमिशन

वनप्लस द्वारा जो वीडियो अपलोड किया गया है उसमें कुछ ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन वीडियो में कई लाल विजुअल के साथ 2 जुलाई का जिक्र किया गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी वनप्सल 6 के रेड वेरिएंट को 2 जुलाई को पेश कर सकती है।
Oneplus 6 रेड वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह नया वेरिएंट 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके कीमत की बात करे तो 39,999 रुपये में इस फोन को उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें

बिक्री के लिए तैयार Samsung Galaxy J8 स्मार्टफोन, ख़ास है डिस्प्ले

Oneplus 6 स्पेसिफिकेशंस और कीमत

स्मार्टफोन में 6.28 इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले जिसका रेश्यो 19:9 है। साथ ही फोन के स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर मेें सोनी IMX519 सपोर्ट और रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ आता है। इस फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / नए अवतार में सामने आया Oneplus 6 का ये वेरिएंट, ये फीचर्स करेंगे धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो