मोबाइल

Samsung Galaxy Note 9 को मात्र 7900 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Samsung Galaxy Note 9 लेने का मन बना रहे है और लगता है कि फोन का बजट आपकी जेब से कहीं ज्यादा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

Aug 11, 2018 / 10:21 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Note 9 को मात्र 7900 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है और लग रहा है कि फोन का बजट आपकी जेब से कही ज्यादा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि अब इस फोन को आप मात्र 7,900 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि इस कीमत में Galaxy Note 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले ही वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
ऐसे खरीदे ये फोन

SAMSUNG GALAXY NOTE 9 की असल कीमत 67,900 रखी गयी है। इस फोन को ग्राहक एयरटेल ऑनलाइन स्टोर (www.airtel.in/onlinestore) पर प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें कि एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से Galaxy Note 9 को 7,900 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और 24 महीने तक 2,999 रुपये की ईएमआई के जरिए बाकि की रकम को चुका सकते हैं।हालांकि यह स्कीम पोस्टपेड प्लान वालों के लिए ही है।
यह भी पढ़ें

Vodafone के नए प्लान से jio को लगेगा बड़ा झटका, जानिए इस पैक में क्या है खास

बता दें कि Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
फोन में पावर के लिए बनाने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटेलिक कॉपर और मिडनाइट ब्लैक में उतारा गया है। इतना ही नहीं इसके एक वेरिएंट ने यलो रंग का एस पेन दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
कीमत की बात करें तो Galaxy Note 9 के 6 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत $999 (लगभग 68,700 रुपये) है, जबकि 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 1,250 डॉलर (लगभग 85,900 रुपये) रखी गयी है। फिलहाल इस फोन को अमेरिका में बेचा जाएगा। भारत में इसकी बिक्री कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy Note 9 को मात्र 7900 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.