रियर पैनल Nokia 7 plus जैसा रिपोर्ट के मुताबिक Nokia X6
आईफोन एक्स की तरह नॉच दिया जाएगा। वहीं इसका रियर पैनल Nokia 7 प्लस जैसा होगा। फीचर की बात करें तो Nokia X6 में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी।
दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा फोन फोटोग्राफी के लिए Nokia 7 जैसे दोनों रियर कैमरे एक ही जगह होगा और इसके साथ एलईडी फ्लैश कैमरे के नीचे दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसके पहले वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं दूसरे वरिएंट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद होगा।
यहां पढ़िए कीमत यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।रिपोर्ट की मानें तो Nokia X6 के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,800 रुपए हो सकती है और दूसरे 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपए रखी जा सकती है। गौरतलब है कि ग्राहकों के लंबे समय से Nokia X सीरीज के स्मार्टफोन का इंतजार था।
30 अप्रैल से शुरू होगी नोकिया 7 प्लस की बिक्री बता दें कि नोकिया 7 प्लस भारतीय बाजार में 25,999 रुपए में मिलेगा और भारत में इसकी बिक्री 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में खरीद सकते हैं। नोकिया 7 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह हैंडसेट आठ कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है