Nokia Smart TV 43-Inch स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके काफी फीचर्स कंपनी के 55 इंच मॉडल से मिलते जुलते होंगे। टीवी एंड्राइड 9.0 ओएस पर काम करेगा और ये अल्ट्रा स्लिम बेजेल्स के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें वाइड कलर gamut के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया जाएगा और यूजर्स को बिल्ट इन क्रोमकास्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। टीवी में 2.25GB रैम मौजूद होगा।Nokia Smart TV में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ दो 12W स्पीकर्स ऑबोर्ड मिलेंगे। इसकी सीधी टक्कर बाजार में शाओमी, मोटोरोला और वनप्लस स्मार्ट टीवी से देखने को मिलेगी।
Upcoming Smartphones 2020: भारत में ये स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट
Nokia 55 4K smart TV
बता दें कि नोकिया 4के स्मार्ट टीवी की भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसकी भारतीय मार्केट में कीमत 41,999 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। Nokia 4K Smart TV में 55 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इस टीवी में क्वॉडकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 4K Smart TV में 2.25 जीबी रैम का सपोर्ट है और ये एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें जेबीएल की साउंड टेक्नोलॉजी दी गयी है। इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट और यूट्यूब पहले से ही मौजूद मिलेगा।