scriptNokia ने लॉन्च किए 3 दमदार Smartphone, जिन्हें मिलेंगे एंड्रॉयड P अपडेट | Nokia launches 3 smartphones, which will meet Android P updates | Patrika News
मोबाइल

Nokia ने लॉन्च किए 3 दमदार Smartphone, जिन्हें मिलेंगे एंड्रॉयड P अपडेट

यह तीनों हैंडसेट पिछले साल Mobile World Congress (MWC) में पेश किए गए Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 2 के अपग्रेडेड वर्जन हैं।

May 30, 2018 / 11:54 am

Vineeta Vashisth

nokia

Nokia ने लॉन्च किए 3 दमदार Smartphone, जिन्हें मिलेंगे एंड्रॉयड P अपडेट

नई दिल्ली: फिनलेैंड की कंपनी HMD Global ने Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 इन तीन स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया है। यह तीनों हैंडसेट पिछले साल Mobile World Congress (MWC) में पेश किए गए Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 2 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। वहीं इन तीनों हैंडसेट को लेकर कंपनी का कहना है कि इन्हें इसी साल जुलाई में ग्लोबली पेश किए जाएगा। Nokia के यह तीनोें हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करेंगे साथ ही कंपनी ने इस बात को लेकर भी पुष्टि कर दी है कि इन सभी डिवाइस को ऐंड्रॉयड P का अपडेट मिलेगा।
आइए इन तीनों हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नज़र डालते हैं।

यह भी पढ़े: इस लड़के ने खोली Google की पोल फिर भी मिला 25 लाख का इनाम

Nokia 5.1: एल्युमीनियम यूनिबॉडी और कर्व्ड डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 5.5-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2160 x 1080) पिक्सल और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिलीयो P18 CPU और 2जीबी व 3जीबी रैम व 16जीबी व 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स और ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत €189 (करीब 14,800 रुपए) है। फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 2,970mAh बैटरी दी गई है।
Nokia 3.1: एल्युमीनियम साइड्स वाले इस फोन में 5.2-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1440 x 720) पिक्सल है। इसके साथ ही यह डिवाइस मीडियाटेक 6750 चिपसेट पर आधारित है। इसमें 2जीबी व 3जीबी रैम और 16जीबी व 32जीबी स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। इस फोन के 2जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत €139 (करीब 10,921 रुपए) और 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत €169 (करीब 13,279 रुपए) है।
Nokia 2.1: यह ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले 5.5 इंच का है जिसा रिजॉल्यूशन (1280x 720) पिक्सल है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 1जीबी रैम व 8जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी। फोन की कीमत €99 (करीब 7,800 रुपए) है।
यह भी पढ़े: अक्सर हड़बड़ी में Phone चार्ज करना भूल जाते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है

Nokia के इन तीनों हैंडसेट को सेल के लिए जुलाई में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia ने लॉन्च किए 3 दमदार Smartphone, जिन्हें मिलेंगे एंड्रॉयड P अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो