scriptNokia 8.1 का 6GB रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स | Nokia 8.1 smartphone 6GB ram variant now available for sale | Patrika News
मोबाइल

Nokia 8.1 का 6GB रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

ग्राहक इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया, कंपनी की वेबसाइट और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Feb 06, 2019 / 11:09 am

Vishal Upadhayay

nokia

Nokia 8.1 का 6GB रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली: Nokia 8.1 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को हाल में ही लॉन्च किया गया था। अब इस वेरिएंट को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया, कंपनी की वेबसाइट और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। मतलब इस डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जा सकता है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की खरीदारी पर मिल रहे ऑफर्स की पूरी जानकारी और कीमत।
Nokia 8.1 कीमत और ऑफर्स

Nokia 8.1 के 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,699 रुपये है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अमेज़न से इस हैंडसेट को 6 फरवरी से लेकर17 फरवरी के बीच खरीदने पर 2,500 रुपये का एक्सट्रा छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की साइट से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए ईएमआई करवाने पर अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस फोन की खरीदारी पर एयरटेल के यूजर्स को 1 टीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए उन्हें कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर्स को 120जीबी एडिशनल डाटा, नेटफ्लिक्स का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगी।
Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का दिया गया है और क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दोनों की कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia 8.1 का 6GB रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो