सबसे पहले बात करें Nokia 3.1 Plus की तो इसे भारत में दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज में है और दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी सिर्फ 2 जीबी रैम वेरिएंट के कीमत का खुलासा किया गया है। इस फोन भारतीय बाजार में 11,499 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अभी नहीं बतायी गयी है। फोन के दोनों ही वेरिएंट के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 3.1 Plus को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लू, व्हाइट और बालटिक रंग शामिल हैं। इसमें 6 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और ये 2.5डी ग्लास के साथ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 (एमटी6762) चिपसेट का यूज किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर, फिक्स्ड फोकस लेंस और 1.12 माइक्रॉन पिक्सल साइज दिया गया है।
Nokia 3.1 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Nokia 8110 4G बनाना को भारत में 5,999 रुपये में पेश किया गया है। इसकी सेल 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसे यलो और ब्लैक कलर में उतारा गया है और इसके साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया गया है, जियो की तरफ से ग्रहाकों को 544GB फ्री 4G डाटा मिलेगा। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट भी दिया गया है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 4जीबी दिया गया है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में एलईडी फलैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में कोई कैमरा नहीं दिया गया है। फोन की स्क्रीन 2.45 इंच की है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE के साथ hotspot, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, a Micro-USB port और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। फोन में पावर के लिए 1,500mAh की बैटरी दी गयी है। इसका पूरा वजन 117 ग्राम है।