motorola one power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। Motorola One Power में Motorola One की तरह ही कनेक्टिविटी है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस सेल में xiaomi poco f1 को भी 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। इसे ग्राहक 6 से 8 दिसंबर के बीच खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है और सबसे महंगे 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है, जिसपर ग्राहकों को 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है यानी आप इसे हैंडसेट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।