Micromax Bharat Go यह हैंडसेट Airtel की ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ मुहिम का हिस्सा है।
यह भी पढ़े: कहीं आपका Smartphone नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक Micromax Bharat Go फीचर्स व स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्पोर्ट करने वाले इस डिवाइस में 4.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। Bharat Go में मीडियाटेक एमटी 6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैंम 1 जीबी जिसे साथ देते हैं माली-टी720 एमपी1 जीपीयू। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है। Micromax Bharat Go की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।
यह भी पढ़े: गर्मी से है परेशान तो यहां से खरीदे 5 स्टार AC मात्र 15000 रुपए में, बस करना होगा ये Micromax Bharat Go कैमरा
हैंडसेट के फ्रंट और बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजू़द है। साथ ही दोनों कैमरे फ्लैश स्पोर्ट के साथ आते हैं। 6-7 घंटे तक चलने के दावे के साथ 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।इस हैंडसेट की बैटरी को देखा जाए तो इसकी बैटरी काफी अच्छी है। स्टैंडबाय टाइम 170-180 घंटे का है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक सपोर्ट है। स्मार्टफोन का वजन 130 ग्राम है।