scriptLG V35 ThinQ और V35 plus ThinQ लॉन्च, यहां जानिए फीचर | LG V35 ThinQ and LG V35 plus ThinQ launch | Patrika News
मोबाइल

LG V35 ThinQ और V35 plus ThinQ लॉन्च, यहां जानिए फीचर

LG V35 ThinQ और LG V35 plus ThinQ को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी प्री-बुकिंग एक जून से की जाएगी।

May 31, 2018 / 01:00 pm

Pratima Tripathi

lg

LG V35 ThinQ और V35 plus ThinQ लॉन्च, यहां जानिए फीचर

नई दिल्ली: LG V35 ThinQ और LG V35 plus ThinQ को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी प्री-बुकिंग एक जून से की जाएगी। वहीं सेल के लिए 8 जून से उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का यूज किया गया है और फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया।
फीचर

LG V35 ThinQ और LG V35 plus ThinQ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इन दोनों ही स्मार्टफोन मेंमें 6 इंच का क्वाड-एचडी+ (1440×2880 पिक्सल) डिस्प्ले है,जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया गया है। हालांकि दोनों फोन के स्टोरेज में काफी अंतर है। LG V35 ThinQ में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जबकि LG V35 plus ThinQ वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। बता दें कि दोनों ही फोन में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

WhatsApp पर भारी पड़ेगा रामदेव का मैसेजिंग App, यहां जाने कैसे

दोनों फोन के कैमरे एक जैसे है। रियर में एफ/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का पहला और एफ/1.6 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में एफ/1.9 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है।
LG V35 ThinQ और LG V35 plus ThinQ में कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर शामिल हैं। पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7×75.4×7.3 मिलीमीटर है और पूरा वजन 157 ग्राम है।
गौरतलब है कि इससे पहले LG G7 Thinq और LG G7 Plus Thinq को लॉन्च किया गया था। LG G7 थिंक डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 6.1 इंच क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) फुलव्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले है। फोन में 4 GB रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का दिया गया है। वहीं LG G7 Plus Thinq भी डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें भी 6.1 इंच क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / LG V35 ThinQ और V35 plus ThinQ लॉन्च, यहां जानिए फीचर

ट्रेंडिंग वीडियो