LG Q7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) फुलविज पैनल दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 आरियो पर काम करता है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है। फोन को 3 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 हेडफोन जैक जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं। वही फोन की सुरक्षा के लिए फेसअनलॉक और फिंगरप्रिट फीचर भी दिया गया है।इस फोन का पूरा वजन 145 ग्राम है।
गौरतलब है कि इससे पहले LG ने भारत में LG G7+ ThinQ को लॉन्च किया है, जिसकी भारत में कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन845 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड एलजी यूएक्स 7.0 पर चलता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 16+16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।