LG Q60 Specifications
LG Q60 स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520 × 720 पिक्सल्स ) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ है। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सेल से पहले शाहरुख खान ने खरीदा iPhone 11 Pro Max, कीमत 1,41,900 रुपये
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए LG Q60 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 16-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंदल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी दी है, जो स्टैंडिंग चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। साथ ही इसके साइड में डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।