Tik Tok ने दिया अपने यूजर्स को ये नया चैलेंज, गलत वीडियो ना हो पोस्ट इसलिए उठाया ये बड़ा कदम
LG G8X ThinQ डिस्प्लेLG G8X ThinQ की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलाहल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 2020 में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले दिया गया है , जो आपस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिए जुड़े हुए हैं। दोनों ही डिस्प्ले एक जैसे ही हैं। मतलब कि दोनों में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके ज्वाइंट को 360 डिग्री तक घूमाया जा सकता है। वहीं, इसके केस के बाहर 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें समय, तारीख, बैटरी स्टेट्स, नोटिपिकेशन और अन्य जानकारियां को दिखा जा सकती है।
Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स
LG G8X ThinQ स्पेसिफिकेशंस और कैमराफोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा मौजूद है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वॉल कॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।