Lenovo Z6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मौजूद है। इन वेरिएंट्स की कीमत 2,899 युआन (करीब 30,120 रुपये), 2,999 युआन (करीब 31,160 रुपये), 3,799 युआन (करीब 39,475 रुपये) और 4,999 युआन (करीब 51,950 रुपये) है।
Lenovo Z6 Pro में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में AI पावर्ड 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और बैक में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन कैमरों को ड्यूल-टोन LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उतारा गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।