script3,699 रुपये की कीमत में Jivi Xtreme 1 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स | Jivi Xtreme 1 launched Price specificatins details | Patrika News
मोबाइल

3,699 रुपये की कीमत में Jivi Xtreme 1 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

स्मार्टफोन Jivi Xtreme 1 लॉन्च
Quad-Core processor का इस्तेमाल
एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड एंड्रॉइड गो इंटरफेस पर करता है रन

Sep 17, 2019 / 10:43 am

Pratima Tripathi

jivi_xtreme1_.jpg

नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल कंपनी Jivi ने अपने नए स्मार्टफोन Jivi Xtreme 1 को लॉन्च कर दिया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 3,699 रुपये रखी गयी है और ये एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने Xtreme सीरीज में Xtreme 3, Xtreme 3X और Xtreme 7 को मार्च में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 4,499, 4,999 और 5,999 रुपये रखी गयी है।

स्पेसिफिकेशन

Jivi Xtreme 1 में 4.95-इंच की फुल डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में Quad-Core processor का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.3GHz है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड एंड्रॉइड गो इंटरफेस पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए फोन में 2,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें

RC और DL रखने की नहीं है जरूरत, सरकार के ये Apps नहीं कटने देंगे चालान

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Jivi Xtreme 1 के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है जो 5-मेगापिक्सल का है और वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और USB OTG सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 4G+4G dual कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। Jivi Xtreme 1 की बाजार में सीधी टक्कर चीनी स्मार्टफोन REDMI GO से देखने को मिलेगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 3,699 रुपये की कीमत में Jivi Xtreme 1 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो