स्पेसिफिकेशन
Jivi Xtreme 1 में 4.95-इंच की फुल डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में Quad-Core processor का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.3GHz है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड एंड्रॉइड गो इंटरफेस पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए फोन में 2,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।
RC और DL रखने की नहीं है जरूरत, सरकार के ये Apps नहीं कटने देंगे चालान
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Jivi Xtreme 1 के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है जो 5-मेगापिक्सल का है और वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और USB OTG सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 4G+4G dual कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। Jivi Xtreme 1 की बाजार में सीधी टक्कर चीनी स्मार्टफोन REDMI GO से देखने को मिलेगी।