करौली मार्ग स्थित कटकड़ मोड़ के पास शनिवार दोपहर सड़क पर रोजड़ा आने से कार टकराकर पलट गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक व उसका साथी बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटकड़ की सरायकापुरा ढाणी निवासी राजेश मीणा अपनी कार से मित्र के साथ हिण्डौनसिटी जा रहा था। गांव के रास्ते से निकल मुख्य सड़क मार्ग पर आने पर सड़क पर आए रोजड़े से टकरा गई।
इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने राजेश व उसके साथी को कार से बाहर निकाला। हालांकि दोनों के चोट नहीं आई।
Hindi News / Jaipur / रोजड़े की टक्कर से कार पलटी