Jio मीडिया केबल के जरिए यूजर्स अपने जियोफोन को पुराने CRT टीवी और लेटेस्ट LCD/LED टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि रिलायंस जियो की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। खबरों के मुताबिक जियो मीडिया केबल दो तरह का होगा। एक HDMI सपोर्ट के साथ आएगी जो LCD/LED टीवी को कनेक्ट करेगी। वहीं दूसरी पुराने टीवी को AV इनपुट के साथ जोड़ने के लिए RCA केबल के साथ कनेक्ट करेगी।
बता दें कि जियो मीडिया केबल आने के बाद आप अपने जियो फोन के JioTV ऐप को टीवी से जोड़ सकते हैं और किसी भी शो या सीरियल को टीवी के बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि जियो मात्र एक ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट्स अपने यूजर्स के लिए आए दिन लॉन्च कर रही है। फिर वो जियो सिम, जियो फोन या फिर जियो ब्रॉडबैंड ही क्यों न हो। अब जियो का यह केबल यूजर्स को एक बार फिर कंपनी की तरह खीच सकता है। क्योंकि जियो कम कीमत में टीवी देखने का बेहतरीन ऑप्शन दे रहा है।