लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए, जिसमें कहा जा रहा है कि iPhone 11 में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 828 x 1,792 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में Apple के इन-हाउस ए13 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 4 जीबी रैम दिया जाएगा। हालांकि फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज शामिल है। फोन को पर्पल और ग्रीन में उतारा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल और रियर में डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। पावर के लिए 3,110 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है और iPhone 11 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिजॉल्यूशन (1125 x 2436) पिक्सल है। वहीं iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच का ओलेड डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1242 x 2688) पिक्सल है। इन दोनों आईफोन में ए13 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों फोन में 6GB रैम दिया जा सकता है और साथ में 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज जाएगा। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर में 12 मेगापिक्सल के सेंसर कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए आईफोन 11 प्रो में 3,190 एमएएच की बैटरी और आईफोन 11 प्रो मैक्स में 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। दोनों ही फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और वी-फाई 6 सपोर्ट के साथ होंगे। iPhone 11 Pro Price की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 72,000 रुपये) है और iPhone 11 Pro Max Price की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये) हो सकती है। तीनों ही Apple iPhone 2019 यूएसबी-टाइप सी पोर्ट से लैस होंगे।