Infinix Hot 8 कीमत और ऑफर
Infinix Hot 8 को कंपनी ने भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, लेकिन 31 दिसंबर तक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) की तरफ से ग्राहकों को 5,200 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 584 रुपये की शुरुआती नो-कोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है।
Infinix Hot 8 स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस ड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1600 x 720) पिक्सल का है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिल्यो P22 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए इसमें IMG PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Hot 8 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर व लो लाइट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए AI बेस्ड 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन को Quetzal Cyan, Cosmic Purple, Shark Grey और Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉकऔर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, OTG और FM दिया गया है।