मोबाइल

iBall ने बुजुर्गों के लिए बनाया सस्ता सेफ्टी Phone, इसे चाहकर भी नहीं चुरा पाएंगे चोर

कंपनी ने इस फोन को ख़ास तौर पर बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

Aug 01, 2018 / 03:06 pm

Vishal Upadhayay

iBall ने बुजुर्गों के लिए बनाया सस्ता सेफ्टी Phone, इसे चाहकर भी नहीं चुरा पाएंगे चोर

नई दिल्ली: भारत की कंपनी iBall ने एक नया फीचर फोन Aasaan 4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को ख़ास तौर पर बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस नए फोन को लेकर कंपनी नेे कहा है कि इसमेें टॉकिंग कीपैड दिया गया है जिसके जरिए अक्षरों को दबाने पर फोन उस अक्षर को बेल कर बताएगा है।
यह भी पढ़ें

Jio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस

iBall Aasaan 4 कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस फोन को 3,499 रुपये में पेश किया है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन के फीचर्स की बात करेें तो इसमें 2.31 इंच का डिस्प्लेे है। फोन में जरूरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमेें 200 टेक्स्ट मैसेज और 1,000 कॉन्टैक्ट्स फोनबुक में सेव करने की क्षमता है। पावर के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फीचर फोन में फोन लॉक, एलईडी टॉर्च और वायरलेस एफएम के लिए वन टच बटन का सपोर्ट दिया गया है। फोन का यूजर इंटरफेस काफी सरल बनाया गया है ताकि बुजुर्गों के लिए इस फोन का इस्तेमाल करना आसान हो।
यह भी पढ़ें

लॉन्च से पहले ही Xiaomi Mi Mix 3 स्मार्टफोन के डिजाइन हुई लीक, होंगे ये हाईटेेक फीचर्स

iBall Aasaan 4 में क्या है ख़ास

इस फोन में टॉकिंग कीपैड दिया गया है जिसके जरिए अक्षरों को दबाने पर फोन उस अक्षर को बेल कर बताता है। इसमें आपातकालीन कॉलिंग जैसे फीचर मौजूद है जो SOS बटन के साथ आता है, जिसेे आपातकालीन अवस्था में दबाने पर तेज सायरन बजता है। साथ ही इसमें मोबाइल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आसानी से फोन को ट्रैक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Note 10, 2 मिनट में जानें कीमत और फीचर्स

Hindi News / Gadgets / Mobile / iBall ने बुजुर्गों के लिए बनाया सस्ता सेफ्टी Phone, इसे चाहकर भी नहीं चुरा पाएंगे चोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.