रिपोर्ट की माने तो हुआवई ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को बनाने के लिए ओएलइडी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी बीओई से समझौता किया है। वहीं, कंपनी के फोल्डेबल फोन के बाज़ार में 2019 के शुरुआती महीने में आने की उम्मीद है। इस फोन की कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हुआवई शुरुआत में सैमसंग से पहले इस फोन को बाजार में उतारने के लिए कम यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। अभी इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं आई है।
अगर सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी ख़बर कई दिनों से चल रही हैं। लेकिन, कंपनी केे इस फोन केे लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि सैमसंग 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकती है। आपको बता दें, अभी तक दुनिया में किसी भी कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश नहीं किया है।