Huawei P30 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.15 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है,जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इसे LCD पैनल के साथ उतारा है। इसमें Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर काम करता है। P30 Lite में 4GB रैम व 128GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 24 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 4.2, वाईफाई 802.11ac और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि Huawei P30 में 6.1 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले दिया गया है और इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 799 यूरो (करीब 62,240 रुपये) रखी गयी है। वहीं
Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपये) रखी गयी है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपये) है और 8GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपये) रखी गयी है।