script26 जुलाई को Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में होगा लॉन्च, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स | Huawei Nova 3 and Nova 3i will belaunch on 26 july | Patrika News
मोबाइल

26 जुलाई को Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में होगा लॉन्च, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

Huawei 26 जुलाई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i को पेश किया जाएगा।

Jul 25, 2018 / 11:08 am

Pratima Tripathi

nova

26 जुलाई को Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में होगा लॉन्च, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

नई दिल्ली: Huawei कल यानी 26 जुलाई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि huawei nova 3 और Huawei Nova 3i को पेश किया जाएगा। इसकी एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन नॉच डिस्प्ले और दो फ्रंट व रियर कैमरे के साथ आएंगे। इससे पहले इन फोनों को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
Huawei Nova 3

इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसक आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में उतारा जा रहा है। जरूर पड़ने पर मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में 6 जीबी रैम दिया गया है।
कीमत की बात करें तो 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5MM हेडफोन जैक मौजूद है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए 3750 Mah की बैटरी दी गई है। इस फोन को ग्राहक चार कलर वेरिएंट पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में खरीद सकेंगे। फोन का पूरा वजन 166 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ है और दूसरा 24 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट में भी दो कैमरे दिए हए हैं। 24 व 2 मेगापिक्सल का है।
Huawei Nova 3i

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। रैम व स्टोरेज की बात करें तो 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है। पावर के लिए 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nova 3iका पूरा वजन 169 ग्राम। कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) और 6 जीबी रैम की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 26 जुलाई को Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में होगा लॉन्च, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो