smartphone पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को दो रैम वेरिएंट व तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 6 जीबी रैम वेरिएंट और 8 जीबी रैम वेरिएंट शामिल है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128 जीबी व 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। फोन नैनो सिम को सपोर्ट करेगा,लेकिन एसडी कार्ड नहीं सपोर्ट करेगा।
Huawei P20 Pro में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा f/ 2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का है। वहीं तीसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 30 मिनट में 70 प्रतिशत बैटरी चार्ज करेगा। फोन का पूरा वजन 189 ग्राम होगा।
यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9.0 स्किन पर काम करेगा। फोन में 6.39 इंच क्वाड एचडी+ (1440×3120 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग से पहले हो गया है। रिपोर्ट के मुताबकि अमेरिका में इस फोन की कीमत GBP 899 (लगभग 88,000 रुपये)। वहीं फोन को ट्विलाइट, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा।