Desire 12 और Desire 12+ की कीमत
Desire 12 की कीमत 15,800 रुपये है वहीं, Desire 12+ की कीमत 19,790 रुपए है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सेल के लिए HTC रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर 11 जून यानि आज से उपलब्ध करा दिया जाएगा। दोनों ही डिवाइस को दो कलर वेरिएंट कुल ब्लैक और वार्म सिल्वर में खरीदा जा सकता है।
HTC Desire 12 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं, इस हैंडसेट में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम दिए गए है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाना संभव होगा। ड्यूल सिम वाला एचटीसी Desire 12 ऐंड्रॉयड आधारित एचटीसी सेंस पर चलता है। फोटोेग्राफी के लिए फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल बीएसआई कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। सेल्फी के लिए अपर्च एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल बीएसआई फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी है।
यह भी पढ़े: Xiaomi के इन 15 पुराने Smartphones में मिलेगा यह नया अपडेट, जानें इनमें से कौन सा है आपका Phone
HTC Desire 12+ के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाना संभव होगा। फोन एचटीसी सेंस के साथ ऐंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। रियर कैमरे बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन और पैनोरमी मोड सपॉर्ट करते हैं। सेल्फी और के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल बीएसआई सेंसर है। जो अपर्चर एफ/2.0 और ब्यूटी मोड व एचडीआर के साथ आता है। फोन में 2965 एमएएच की बैटरी है।