मोबाइल

Jio Phone में आए हैं ऐसे भी अनोखे फीचर्स, जानिए क्या है खास

Jio Phone से आप वॉयस कॉल करने समेत इंटरनेट चलाने और टीवी देखने का काम भी कर सकते हैं।

Aug 21, 2017 / 01:31 pm

Anil Kumar

Jio Phone

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने अपना सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन Jio Phone लॉन्च कर दिया है। इसके बाद कंपनी अब इसकी booking 24 अगस्त से आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से निकाल रही है। इसके बाद इस 4जी फीचर फोन की बिक्री शुरू की जाएगी। कंपनी की ओर से यह फोन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। लेकिन इसके लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी ली जा रही है जिसें 3 साल बाद वापस लौटा दिया जाएग। हालांकि दिखने और सुनने में जिओ यह फोन बिल्कुल फीचर फोन लगता है लेकिन इसमें दिए गए अनोखे फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी मात करते हैं। इस हैंडसेट से आप न सिफ 4जी नेटवर्क के तहत वॉयस कॉल कर सकते हैं, बल्कि इसमें इंटरनेट ब्राउजिंग समेत टीवी भी देख सकते हैं। कंपनी की ओर से इसमें कई सारे एप्स प्रीइंस्टॉल्ड दिए जा रहे हैं जिनसे आप म्यूजिक सुनने से लेकर वीडियो देखने और खबरें तक पढ़ने का काम कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं जिओफोन के खास फीचर्स के बारे में जो इसें बहुत ही शानदार हैंडसेट बनाते हैं।

 

Jio Phone फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
जिओ के इस मोबाइल फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले स्क्रीन और अल्फा न्यूमेरिक कीपैड दिया गया है। इसमें एफएम रेडियो, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, टॉर्च लाइट, फोन कॉन्टेक्ट और कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स बेसिक फीचर्स होने के साथ ही रीयर कैमरा भी है।

 

कैबल के जरिए कनेक्ट कर देखें टीवी
Jio फोन के अन्य स्मार्ट फीचर्स भी हैं। इसको आप कैबल के जरिए स्मार्ट टीवी समेत पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप जिओ एप्स पर मौजूद कंटेंट को अपने टीवी सेट की स्क्रीन पर देख सकते हैं। इनमें आप धारावाहिक सीरीयल से लेकर फिल्मी प्रोग्राम् और स्पोर्ट्स चैनल्स देख सकते हैं।

 

कर सकते हैं इमरजेंसी मैसेज
जिओ फोन का एक और खास फीचर इसमें दिया गया है इमरजेंसी मैसेज भी है। इसमें 5 नंबर बटन दबाने पर यह ‘डिस्ट्रेस मैसेज’ भेजेगा। मैसेज के साथ यह आपकी लोकेशन भी इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक भेज देगा।

 

NFC भी करेगा सपोर्ट
Jio Feature Phone की खूबियां यहीं खत्म नहीं होती बल्कि यह सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए आने वाली तकनीक NFC को भी सपोर्ट करने वाला है। यह फीचर ‘एपल पे’ और ‘सैमसंग पे’ की तरह काम करता है। इसके तहत आप आप अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर आॅनलाइन लेन—देन कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio Phone में आए हैं ऐसे भी अनोखे फीचर्स, जानिए क्या है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.