Jio Phone फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
जिओ के इस मोबाइल फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले स्क्रीन और अल्फा न्यूमेरिक कीपैड दिया गया है। इसमें एफएम रेडियो, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, टॉर्च लाइट, फोन कॉन्टेक्ट और कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स बेसिक फीचर्स होने के साथ ही रीयर कैमरा भी है।
कैबल के जरिए कनेक्ट कर देखें टीवी
Jio फोन के अन्य स्मार्ट फीचर्स भी हैं। इसको आप कैबल के जरिए स्मार्ट टीवी समेत पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप जिओ एप्स पर मौजूद कंटेंट को अपने टीवी सेट की स्क्रीन पर देख सकते हैं। इनमें आप धारावाहिक सीरीयल से लेकर फिल्मी प्रोग्राम् और स्पोर्ट्स चैनल्स देख सकते हैं।
कर सकते हैं इमरजेंसी मैसेज
जिओ फोन का एक और खास फीचर इसमें दिया गया है इमरजेंसी मैसेज भी है। इसमें 5 नंबर बटन दबाने पर यह ‘डिस्ट्रेस मैसेज’ भेजेगा। मैसेज के साथ यह आपकी लोकेशन भी इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक भेज देगा।
NFC भी करेगा सपोर्ट
Jio Feature Phone की खूबियां यहीं खत्म नहीं होती बल्कि यह सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए आने वाली तकनीक NFC को भी सपोर्ट करने वाला है। यह फीचर ‘एपल पे’ और ‘सैमसंग पे’ की तरह काम करता है। इसके तहत आप आप अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर आॅनलाइन लेन—देन कर सकते हैं।