लॉन्चिंग से पहले Honor V20 के कुछ फीचर लीक हो गये है। इसकी खासियत है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इन स्क्रीन कैमरा दिया गया। साथ ही इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है। हालांकि फोन में नॉच नहीं मिलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिसोल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है। फोन में लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS और Bluetooth, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में Honor 8C को भारत में पेश किया गया है और इसकी पहली सेल भी की जा चुकी है, जहां यह फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अगर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इसे 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,200 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,200 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर दोनों वेरिएंट के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो Honor 8C के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।