Honor Play 8A स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Honor Play 8A में 6.9 इंच का आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1520×720) पिक्सल है। स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो P35 SoC के साथ ऑक्टा कोर CPU दिया गया है। रैम और स्टोरेज के लिए दो विकल्प हैं 3-32 व 3-64 जिसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 9.0 0S पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से Honor Play 8A में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में प्लास्टिक का ग्लोसी ग्लास फिनिश दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। भारत में इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।