हालांकि कंपनी ने इस प्लान को चेन्नई में ही लागू किया है लेकिन 1 दिसंबर से इस प्लान को देश के अन्य राज्यों में भी पेश कर दिया जाएगा। इस प्लान की कीमत 1699 रुपये है,किन्तु चेन्नई में इस प्लान की कीमत 1250 रुपये रखी गयी है। इस प्लान में ग्राहकों को 300Mbps स्पीड पर 2TB डाटा FUP लिमिट के साथ हर महीने मिलेगा। है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड कम कर दी जाएगा और यूजर्स को 5Mbps स्पीड मिलने लगेगी।
इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ एक ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत अगर ग्राहक Hathway कनेक्शन की पेमेंट एक साथ करते है तो उन्हें TP-Link Deco Mesh Wi-Fi राउटर फ्री मिलेगा। वहीं अगर इस कनेक्शन को 12 महीने के लिए लेते हैं तो इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी, लेकिन ग्राहकों एक साथ पेेमेंट करते हैं तो उन्हें ये सिर्फ 9,999 रुपये का पडे़गा। यानि पूरे 5000 रुपये का फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि जियो गीगा फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 500 रुपए का होगा, जिसमें यूजर्स को एक महीने के लिए 300 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं सबसे महंगा प्लान 1500 रुपए का हो सकता है, जिसमें 900 जीबी डेटा मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे।