scriptNokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी | Great discounts on Nokia 5.1 Plus and Nokia 6.1 Plus, buy from here | Patrika News
मोबाइल

Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी

इस सेल के दौरान आप इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Oct 08, 2018 / 10:50 am

Vishal Upadhayay

nokia

Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी

नई दिल्ली: फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने हाल में ही एंड्रॉयड वन बेस्ड स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें Nokia 5.1 Plus की कीमत 10,999 रुपये है और Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। अगर आप इनमें से कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही मौका है। क्योंकि, ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 10 अक्टूबर से Big Billion Days सेल का आयोजन होने जा रहा है। इस सेल के दौरान आप इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus ऑफर्स

Flipkart का यह सेल10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस सेल के दौरान Nokia 5.1 Plus पर 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Nokia 6.1 Plus पर मिल रहे फ्लैट 1,000 रुपये डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10 % इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही 99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ प्रोेेटेक्शन प्लान का लाभ भी मिलेगा।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में भी डु्अल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई के भी अपडेट्स मिल जाएंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी

ट्रेंडिंग वीडियो