सबसे पहले बात करते हैं Google फीचर फोन WizPhone WP006 की तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 205 (MSM8905) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 512 एमबी रैम व 4 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 1800mAh की बैटरी मौजूद है। जियो फोन की तरह इसमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऐप भी हैं। इसके अलावा फोन में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है, जिसकी मदद से आप कॉल कर सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं।
Jio Phone 2 में भी 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
Nokia 106 (2018) की कीमत 1,700 रुपये रखी गयी है। इसमें 1.8 इंच QQVGA (160×120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक एमटी621डी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4MB रैम दिया गया है और स्टोरेज के लिए 4MB स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वही फोन में यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 800mAh की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 111.15 x 49.5 x 14.4 मिलीमीटर है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन 21 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक का टॉकटाइम देगा।