दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Pixel 3a में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जबकि Pixel3a XL में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही फोन के स्क्रीन पर Dragon Trail ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा गूगल के दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 670 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते है जो ओएस और सिक्योरिटी अपडेट की तीन साल की गारंटी के साथ आते हैं।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल Sony IMX363 सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Pixel 3a में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है और XL में 3700 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी। दोनों ही फोन की बैटरी 18W फार्स्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं। भारत में फोन का डुअल सिम वर्जन उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन Airtel और Jio के ई-सिम को सपोर्ट करते हैं।