Google Pixel 3 और Pixel 3 XL कीमत Pixel 3 की 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 71,000 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 80,000 रुपये है। Pixel 3 XL की शुरुआती कीमत 83,000 रुपये है, जो 64 जीबी वेरिएंट की है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 92,000 रुपये खर्च करने होंगे।
Google Pixel 3 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा गूगल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मेंं 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (1080×2160 पिक्सल) है। साथ ही स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दी गई है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन के बैक पर एक ही कैमरा दिया गया है जो 12.2 मेगापिक्सल वाला है। फोन में 2915 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 3XL स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Google Pixel 3XL में 6.3 इंच का क्वाडएचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्यूलेशन (1440×2960 पिक्सल) है। पावर के लिए फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें भी 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है।