scriptFlipkart Sale: 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा Oppo A5s, जानें ऑफर्स | Flipkart Sale 5000 discount offer on Oppo A5s smartphone | Patrika News
मोबाइल

Flipkart Sale: 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा Oppo A5s, जानें ऑफर्स

Oppo A5s खरीदने का खास मौका
5000 रुपये सस्ता मिल रहा Oppo A5s
फ्लिपकार्ट सेल में कम कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध

Aug 08, 2020 / 11:20 am

Pratima Tripathi

Flijavascript:void(0);pkart Sale 5000 discount offer on Oppo A5s smartphone

Flipkart Sale 5000 discount offer on Oppo A5s smartphone

नई दिल्ली। इन दिनों ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है। इस दौरान कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर फोन लेने का मन बना रहे हैं तो ओप्पो स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, इस सेल में ओप्पो A5s को 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है, जिसके बाद ग्राहक फोन के 4 जीबी रैम को 12,990 रुपये की जगह 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

Oppo A5s स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.2 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन ( 720 x 1520 ) पिक्सल्स का है। इसमें Media Tek Helio P35 SoC के साथ IMG GE8320 GPU दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo A5s के तीन वेरिएंट उपलब्ध है। इनमें 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये, 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

POCO M2 Pro की आज Flipkart पर सेल, जानें ऑफर्स व कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें Colour OS 8.1 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Flipkart Sale: 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा Oppo A5s, जानें ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो