सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट
यह सैमसंग का मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसको लेना अभी सबसे ज्यादा फायदे का सौदा साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट की कीमत 17,900 रुपए है। लेकिन, कंपनी की ओर से इस फोन पर 16 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद यह महज 14,900 रुपए में मिल रहा है। फोन को आप ईएमआई पर भी ले सकते हैं। इससे यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। यह फोन खरीदने पर कंपनी की तरफ से नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया गया है। इसके लिए आपको कोई डाउनपेमेंट नहीं देना होगा यानी यह फोन लेने के 1 महीने बाद आपको ईएमआई देनी होगी। इस फोन पर 3 महीने की ईएमआई है जिसमें आपको प्रत्येक महीने 4,967 रुपए देने होंगे।
ओप्पो F3 प्लस
इस फोन की कीमत 22,990 रुपए है। इसके Gold, 64 GB मॉडल को आप नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ ले सकते है। इस पर 3 ईएमआई 7,664 रुपए प्रतिमाह, 6 ईएमआई 3,832 रुपए प्रतिमाह, 9 ईएमआई 2,555 रुपए प्रतिमाह और 12 ईएमआई 1,916 रुपए प्रतिमाह आॅफर शामिल है।
वनप्लस 5T
यह 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है जिसको अभी लेना आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसकी कीमत 32,999 रुपए है। लेकिन इसको आप 6 ईएमआई पर ले सकते हैं। इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन है। इसके लिए भी डाउनपेमेंट देने की जरूरत नहीं। इसको आप 3 ईएमआई में प्रतिमाह 11,000 रुपए और 6 ईएमआई में 5,500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से ले सकते हैं।
Mi A1
Mi A1 की कीमत 14,999 रुपए है लेकिन कंपनी फोन पर 1000 रुपए की फ्लैट छूट दे रही है जिसके बाद यह फोन 13,999 रुपए में बिक रहा है। इस फोन को भी नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा सकते हैं। इसके लिए भी डाउनपेमेंट चुकाने की जरूरत नहीं इसको आप 3 ईएमआई यानी 4,667 रुपए प्रतिमाह, 6 ईएमआई 2,334 रुपए प्रतिमाह और 9 ईएमआई 1,556 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं।