Samsung Galaxy J8 के दाम में 3000 रुपये की कटौती है यानी इस हैंडसेट को ग्राहक 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 18,990 रुपये रखी गयी थी। इसमें में 6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उतारा गया है। यूजर्स स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैरा दिया गया है। पावर के लिए 500mAh की बैटरी दी गयी है।
samsung galaxy j6 plus के दाम में 1000 की कटौती की गयी है यानी ग्राहक 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 15,990 रुपये रखी गयी थी। इस हैंडसेट में 6 इंच एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम दिया गया है और फोन ऐंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। स्टोरेज के लिए फोन में इंटनल मेमोरी 64 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट ड्यूल सिम को सपॉर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर कैमरा है। वहीं एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है।
Motorola One Power के कीमत में कटौती की है। इसे ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 15,999 रुपये में रखी गयी है। दरअसल, Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटो के लिए 16 व 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Xiaomi poco F1 को भी 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
xiaomi poco f1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में 12 व 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।