मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब तेज रोशनी डिवाइस पर पड़ती है या जब फोन सूरज की रोशनी के संपर्क में आता है तो यूजर्स को फोन की स्क्रीन में फ्लिकरिंग (स्क्रीन मूवमेंट) की समस्या दिखाई देती है। यह समस्या ज्यादातर वाइट और शार्प कलर्स के साथ आती है। स्मार्टफोन में यह दिक्कत पिछले महीने ही शुरू हुई था, जब वनप्लस ने OxygenOS 5.1.8 अपडेट को रिलीज करना शुरू किया था। इसके अलावा ऐसा लगता है कि वनप्लस 6 के लिए हाल में रिलीज हुए OxygenOS 5.1.9 अपडेट ने इस समस्या को ठीक नहीं किया है। डिवाइस के एक यूजर ने दावा किया कि Cache क्लियर करने से समस्या कम हो जाती है, लेकिन यह फिक्स ज्यादा देर तक कारगर साबित नहीं होता है। आपको बता दें, Oxygen कंपनी का अपना अपडेट है।
इस परेशानी को देखते हुए वनप्लस ने यूजर्स को इस समस्या को लेकर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग के साथ एक लॉग भी मांगा है। वहीं, कंपनी ने इस नई समस्या को ठीक करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी जल्द ही इस फ्लिकरिंग की समस्या को ठीक करने के लिए एक अपडेट या पैच रिलीज करेगी।