अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो कंपनी के कस्टमर केयर में कॉल करके रिक्वेस्ट करें। SD Set-Top Box से HD Set-Top Box लेन पर यूजर्स को 799 रुपये में एक HD चैनल प्लान भी मिलेगा, जिसकी कीमत 199 रुपये है। अपने पसंद के चैनल को Dish TV यूजर्स कंपनी की वेबसाइट और ऐप से चुन सकते हैं। इतना ही नहीं एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो Dish TV ने अपने कुछ सब्सक्राइबर्स के लिए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को दो गुना कर दिया है।
Oppo F11 और Oppo F11 Pro के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत
वहीं डिश टीवी ने दुर्गा पूजा के खास मौके पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ‘पूजो पैक’ का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 219 रुपये रखी जाएगी। डिश टीवी इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग प्रमुख सुखप्रीत सिंह ने कहा कि पूजो पैक को सब्सक्राइब करने पर अगले 6 महीने तक स्कीम लागू रहेगी। इतना ही नहीं इस स्पेशल प्लान में यूजर्स को सभी बांग्ला चैनल्स के अलावा ZEE, सोनी, डिस्कवरी समेत कई चैनल्स देखने का मौका मिलेगा।