BSNL का यह प्लान 186 रुपये वाला है, जो प्रीपेड यूजर्स के लिए दोबारा पेश किया गया है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। पहले इस पैक में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 3.2GB हो गया है। यानी अब यूजर्स हर दिन 3.2GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यूजर्स को अब 30GB की जगह 89.2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस तरह से 1GB डाटा के लिए यूजर्स को 2.08 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग नेशनल रोमिंग के साथ मिलेगा।
बता दें कि BSNL का यह प्लान Jio के 198 वाले प्री-पेड प्लान को कड़ी टक्कर देने वाला है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। जियो के अन्य पैक की तरह इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी लाभ मिलेगा। बता दें कि जियो के इस प्लान में कुल 56GB डाटा मिलता है। यानी 1GB के लिए 3.55 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
वहीं वोडाफोन और एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.4GB डाटा मिलता है और इसकी वेलिडिटी 28 दिनों की है। ये दोनों टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा और हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ देते हैं। इस पैक में ग्राहकों को 39.2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस तरह यूजर्स को 1GB डाटा के लिए 5.07 रुपये खर्च करना पड़ता है। ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान हर मायने में काफी शानदार और धाकड़ है।