scriptBSNL ने 7 प्लान किए पेश, मिलेगा अनलिमिडेट डेटा व कॉलिंग का लाभ | bsnl launched 7 new plans | Patrika News
मोबाइल

BSNL ने 7 प्लान किए पेश, मिलेगा अनलिमिडेट डेटा व कॉलिंग का लाभ

Reliance Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने एक बार फिर अपने प्लान में बदलाव किया है।

Dec 07, 2018 / 01:59 pm

Pratima Tripathi

bsnl

BSNL ने 7 प्लान किए पेश, मिलेगा अनलिमिडेट डेटा व कॉलिंग का लाभ

नई दिल्ली: Reliance Jio को टक्कर देने के लिए bsnl ने एक बार फिर अपने प्लान में बदलाव किया है। इस बार जियो गीगाफाइबर को मात देने के लिए BSNL ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान को रीवाइज किया है। इसमें 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, Rs. 1,745 रुपये और 2,295 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को अब इन प्लान्स में 6 गुना ज्यादा डेटा मिलेगा।
यह भी पढें- नई कीमत के साथ Motorola One Power की आज से सेल शुरू, जानिए ऑफर्स

सबसे पहले बात करते हैं BSNL के 675 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डेटा मिलेगा और डेटा स्पीड 10एमबीपीएस होगी। यानी पूरे महीने ग्राहकों को 150 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले यूजर्स को 35 जीबी डेटा ही मिलता था। डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी मिलती है।
845 रुपये वाले प्लान में ग्राहक हर रोज 10एमबीपीएस स्पीड के साथ 10जीबी डेटा मिलेगा। यानी पूरे महीने 300जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स फ्री कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। पहले इस प्लान में 50जीबी डेटा मिलता था।
BSNL के 999 रुपये वाले प्लान में हर दिन 15 जीबी डेटा मिलेगा यानी पूरे महीने 450 जीबी का मजा उठा सकते हैं। वहीं 1,199 रुपये वाले प्लान में रोज 20 जीबी डेटा यानी 600 जीबी प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा 1,495 रुपये वाले प्लान में हर दिन यूजर्स को 25जीबी डेटा मिलेगा यानी पूरे महीने 750 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि पहले इसमें ग्राहकों को 140 जीबी डेटा पूरे महीने मिलता था।
कंपनी के 1,745 रुपये वाले प्लान में 16 एमबीपीएस की स्पीड से हर रोज 30 जीबी डेटा मिलेगा। यानी पूरे महीने 900 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इसमें 140 जीबी डेटा मिलता था। वही कंपनी के सबसे महंगे प्लान 2295 रुपये वाले में हर दिन 24 एमबीपीएस की स्पीड से 35 जीबी डेटा मिलेगा यानी पूरे महीने के लिए यूजर्स 1050 जीबी डेटा मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / BSNL ने 7 प्लान किए पेश, मिलेगा अनलिमिडेट डेटा व कॉलिंग का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो