बता दें कि Jio ने 1699 रुपये का सालाना प्लान पेश किया है,जिसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, हर दिन 100 मैसेद और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी साथ ही जियो के सभी प्रीमियम ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में करने का ऑप्शन दे रही है। इस प्लान को लेने पर भी कैशबैक मिलेगा, जो कंपनी की तरफ से 500 रुपये के तीन और 200 रुपये के एक कूपन के तौर पर मिलेगा। इसक कैशबैक का कूपन का यूज यूजर्स रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर पर 5000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी के दौरान कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।
गौरतलब है कि BSNL करीब 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉट-स्पॉट को 100 से ज्यादा देशों में इंस्टॉल किया है। इससके लिए यूजर्स को बीएसएनएल का ऐप डाउनलोड करना होता है। हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को 15 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का रिचार्ज कराना होगा। बता दें कि इस पब्लिक वाईफाई का यूज शुरू के 15-30 मिनट के बीच फ्री में कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को टॉपअप का के जरिए इसका इस्तेमाल करना होगा। BSNL के इस कदम के बाद AIRTEL, Vodafone और JIO जैसी प्राइवेट कंपनियां भी 10 लाख से ज्यादा वाईफाई-हॉटस्पॉट की सेवा शुरू करने वाली हैं।