Freedom 251 Registration चालू होने के बाद Ringing Bells के मुताबिक इसके लिए 25 लाख तक की एडवांस बुकिंग्स हो चुकी है। इस वजह से कंपनी को 72 करोड़ रूपए की आय हुई। दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के ट्रेंड और कीमत में संशय की वजह से कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग द्वारा छापा भी मारा जा चुका है। इसके बावजूद कंपनी का दावा है कि बुक हुए लाखों स्मार्टफोन्स फेज्ड मेनर के तहत सभी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगें। इसके लिए कंपनी के MD मोहित गोयल ने कहा है कि रिंगिंग बेल्स जल्द ही नोएडा तथा उत्तराखंड में अपने दो मॅन्युफॅक्चरिंग यूनिट्स लगा कर इन हैंडसेट्स का उत्पादन शुरू कर रही है।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
Ringing Bells Freedom 251 की
एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी को सुबह 6 से 21 फरवरी रात 8 बजे तक चालू है। रजिस्टर करने के बाद बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं:-
http://www.freedom251.com/
Freedom 251 Mobile को अब बिना पैसे दिए कराएं Book
Freedom 251 Mobile Phone यानि दुनिया के Cheapest Smartphone को अब आप बिना पैसे दिए बुक करवा सकते हैं। अब इस स्मार्टफोन को बुक कराने के लिए आपको 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना होगा। क्योंकि रिंगिंग बेल्स ने इसकी बुकिंग के लिए नियम बदल दिए हैं। इस मोबाइल फोन की Advance Bookingएकबार फिर शुक्रवार सुबह से फिर शुरू हो चुकी है।
बिना पैसे दिए ऐसे बुक करें फ्रीडम 251
अब आपको Freedom 251 Book करने के लिए 251 रूपए का एडवांस Payment नहीं करना। इसके बजाय आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर ही इस फोन को बुक कर सकते हैं।
Freedom 251 के बाद Ringing Bells SIM
दुनिया का सबसे सस्ता Freedom 251 Mobile फोन लॉन्च करने के बाद Ringing Bells SIM Card भी लॉन्च कर रही है। यह मोबाइल फोन सिम कार्ड भी बहुत ही सस्ती दर के साथ उपलब्ध होने के बारे में कहा जा रहा है। इसके अलावा इस SIM Card पर बेहद सस्ती दर पर नेटवर्क भी उपलब्ध कराए जाने की खबर हैं।
Freedom 251 Mobile की कीमत को लेकर लोग यूं बने चक्करघिन्नी
Freedom 251 Mobile के आने से पहले जहां लोग महंगे Smartphone लेने की सोचते थे वो बदल गई। जैसे ही फ्रीडम 251 की Price का खुलासा हुआ और इस फोन की बुकिंग्स शुरू हुई तो इसे लेने वालों की बाढ़ सी आ गई। हालांकि Freedom 251 Registration महज 251 रूपए में होने को लेकर जनता चक्करघिन्नी बनी रही कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि बाद में रिंगिंग बेल्स के MD मोहित गोयल ने लोगों के प्रत्येक सवाल का जवाब देकर अपने प्रोडक्ट के बारे में आ रही भ्रांतियों को दूर भी किया।
फ्रीडम 251 कीमत सस्ती होने के लिए कंपनी की गणित
फोन की कुल कीमत लगभग- 2000 रूपए हैं इनमें निम्न छूट हैं-
मेक इन इंडिया में छूट- 400 रूपए
ऑल इंडिया बिक्री से बचत- 400 रूपए
उत्पाद बढने पर बचत – 400 रूपए
इस तरह इस फोन की कुल लागत 800 रूपए आई है, लेकिन कंपनी ने आने वाले समय में इसमें 400 रूपए से ज्यादा और कमी आने के लिए कहा जिससे यह इतना सस्ता हुआ।
Freedom 251 Mobile में नहीं धोखा, Ringing Bells ने किया दावा
Freedom 251 Mobile फोन यानि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Ringing Bells के मुताबिक आपके लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन लेने ग्राहकों को इसकी पूरी और समय पर डिलीवरी की जाएगी। यह दावा कंपनी के CEO मोहित गोयल ने करते हुए कहा कि कंपनी बिल्कुल सही कर रही है और अपना वादा निभाएगी।
251 रूपए के Freedom 251 स्मार्टफोन की ये है असली कीमत
रिगिंग बेल्स के महज 251 रूपए की कीमत में आए Freedom 251 को दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है। हालांकि यह बात सही है कि इस फोन की ऑरिजनल कीमत 251 रूपए है, लेकिन आपको यूज में लेते समय तक यह हैंडसेट लगभग 551 रूपए का पड़ेगा।
फ्रीडम 251 के लिए कंपनी इसकी कीमत 251 रूपए के अतिरिक्त 40 रूपए का शिपिंग चार्ज ले रही है। इसे मिलाकर इस फोन की कीमत 251+40 यानी 291 रूपए होगी। इसके अलावा इस हैडसेट में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यदि आप इसकी मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड खरीदते हैं तो यह और महंगा हो जाएगा। मार्केट में उपलब्ध सेनडिस्क के 16 जीबी मेमोरी कार्ड की कीमत लगभग 260 रूपए है, जो कि इस फोन की कीमत से भी ज्यादा है। इस तरह 251+40+260 रूपए मिलाकर 551 रूपए होते हैं।
Freedom 251 Mobile Review: कैमरा, डिस्पले, मेमोरी और खास फीचर्स
-Freedom 251 भारत का सबसे स्मार्टफोन है जिसें Ringing Bells कंपनी ने 251 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
-इस फोन का लुक दिखने में आईफोन है तथा डिजाइन बेहद खूबसूरत है।
-कंपनी ने इसमें 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस Display स्क्रीन दी गई जो बेहतर क्वालिटी की है।
-फ्रीडम 251 मोबाइल फोन 1.3 गीगहार्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 GB RAM, 8 जीबी इंटरनल Memory से लैस है।
-फ्रीडम 251 में Camera 3.2 एमपी पीछे तथा 0.3 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-यह मोबाइल फोन 3जी कनेक्टिविटी पर काम करता है तथा इसमें दो सिम लगती है।
-यह फोन Android 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 1450 एमएएच Battery लगी है जो लंबे समय तक का टॉक टाइम देती है।
Hindi News / Gadgets / Mobile / Freedom 251 Mobile के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन