स्पेसिफिकेशंस BlackBerry KEY2 LE की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर चलता है और इसके स्पेस बार पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 4.5-इंच IPS टच डिस्प्ले 1620×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर डिवाइस के स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरि बढ़ाया भाी जा सकता है।
कैमरा फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्च के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 22.5 घंटे तक फोन बंद नहीं होगा।साथ ही हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी OTG सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 LE, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS और FM रेडियो दिया गया है।फोन का पूरा वजन 156 ग्राम है। इससे पहले Blackberry KEY2 LE को बर्निल में आईएफए 2018 ट्रेड शो के दौरान लॉन्च किया गया था।