scriptआज BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें | BlackBerry KEY2 LE first sale today in India | Patrika News
मोबाइल

आज BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

BlackBerry KEY2 LE को आज यानी 12 अक्टूबर को भारत में सेल के लिए लगाया जाएगा। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से की जाएगी।

Oct 12, 2018 / 11:47 am

Pratima Tripathi

BlackBerry KEY2 LE

12 अक्टूबर को BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

नई दिल्ली: blackberry key2 le को आज यानी 12 अक्टूबर को भारत में सेल के लिए लगाया जाएगा। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से की जाएगी। इस हफ्ते ही फोन को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें टच और फिजिकल QWERTY keypad दिया गया है।भारत में इस स्मार्टफोन को 29,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। फिलहाल यह फोन space blue कलर वेरिएंट में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें

सेल में इन 3 स्मार्टफोन का बजेगा डंका, Jio Phone 2 को मिलेगी कड़ी टक्कर

स्पेसिफिकेशंस

BlackBerry KEY2 LE की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर चलता है और इसके स्पेस बार पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 4.5-इंच IPS टच डिस्प्ले 1620×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर डिवाइस के स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरि बढ़ाया भाी जा सकता है।
यह भी पढ़ें

5,999 रुपये में Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 4G बनाना हुआ भारत में लॉन्च

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्च के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

फोन की बैटरी

फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 22.5 घंटे तक फोन बंद नहीं होगा।साथ ही हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी OTG सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 LE, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS और FM रेडियो दिया गया है।फोन का पूरा वजन 156 ग्राम है। इससे पहले Blackberry KEY2 LE को बर्निल में आईएफए 2018 ट्रेड शो के दौरान लॉन्च किया गया था।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

ट्रेंडिंग वीडियो