नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में नई कंपनी
Ringing Bells भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Freedom 251 लेकर आई है। कंपनी इसे 17 फरवरी को लॉन्च कर रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत ही इसकी सबसे खास बात बात है।
कीमत महज 251 रूपए
Bells के इस नए हैंडसेट की कीमत 3 से 4 हजार नहीं है और न ही 2 से 3 हजार रूपए के बीच है, बल्कि यह स्मार्टफोन इतना सस्ता है कि इसके सामने नोकिया और सैमसंग के फीचर फोन भी महंगे लगेंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए है। इस फोन फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस के बारे में लॉन्चिंग के मौके पर ही बताया जाएगा।
हाल ही में लॉन्च किया था पहला फोन
Ringing Bells PVT LTD 251 रूपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा रक्षा मंत्रालय के मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि Bells ने हाल ही में Bells Smart 101 Smart phones से भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में कदम रखा है। इस फोन की कीमत 2999 रूपए रखी गई थी।
Bells Freedom 251 के खास फीचर्स-
– 3G कनेक्टिविटी
– ड्यूल सिम सपोर्ट
– एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
– 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
– 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
– 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
– 3.2 एमपी रीयर कैमरा
– 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
– 1450 एमएएच बैटरी
इस फोन की बुकिंग्स 18 फरवरी से शुरू हो रही है तथा डिलीवरी 30 जून तक होगी।
Hindi News / Gadgets / Mobile / Ringing Bells, Freedom 251 – भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 251 रूपए