मोबाइल

बुरी खबर: Samsung का स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

Samsung अगले साल तक अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन मेें एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट देगा।

Aug 08, 2018 / 05:22 pm

Vishal Upadhayay

बुरी खबर: Samsung का स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली: Google ने मंगलवार को लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई को लॉन्च किया है। लेकिन, कई ऐसी मोबाइल निर्माता कंपनियां हैं जो अभी भी एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट को लेकर संघर्स कर रही हैं। इसमें दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सैमसंग अगले साल तक अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन मेें एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट देगा। लेकिन, सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जो बुरी खबर है कि उन्हें एंड्रॉयड ओरियो अपडेट थोड़ा लेट मिलेगा।
यह भी पढ़ें

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है अब तक की सबसे भारी छूट, सिर्फ चंद दिनों का है मौका

Samsung के इन स्मार्टफोन्स में अगले साल मिलेगा अपडेट

रिपोर्ट की माने तो अगले साल सैमसंग अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देगा। सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (2016), गैलेक्सी टैब ए (2017) सैंमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) ये वो स्मार्टफोन हैं जिनमें अगले साल के जनवरी तक एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स को भी साल 2019 के फरवरी तक ओरियो अपडेट मिलेगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे 7 (2016) को मार्च 2019 तक अपडेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

महंगाई से मिलेगी आजादी, Amazon Freedom Sale आज रात 12 बजे से शुरू, मिलेगा 80% का डिस्काउंट

Samsung Galaxy Note 9

आपको बता दें, गैलेक्सी नोट 9 को 9 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले फोन से जुड़ी जानकारी लीक होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 128GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। वहीं फोन में 8GB रैम दिया जाएगा। 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 4,299 (लगभग 72,300 रुपये) और 512GB की कीमत MYR 5,099 (करीब 85,800 रुपये ) रखी गयी है
यह भी पढ़ें

21 अगस्त को Nokia लॉन्च करने जा रहा आपकी बजट का Smartphone

Hindi News / Gadgets / Mobile / बुरी खबर: Samsung का स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.