मोबाइल

2 अगस्त को Asus Zenfone Max Pro M1 की होगी सेल, जानिए फीचर

Asus Zenfone Max Pro M1 को कल यानी 2 अगस्त को सेल मे लगाया जा रहा है। इससे पहले इस हैंडसेट को 30 अगस्त को सर्प्राइज फ्लैश सेल में लगाया गया था।

Aug 01, 2018 / 03:45 pm

Pratima Tripathi

2 अगस्त को Asus Zenfone Max Pro M1 की होगी सेल, जानिए फीचर

नई दिल्ली: Asus ZenFone Max Pro M1 को कल यानी 2 अगस्त को सेल मे लगाया जा रहा है। इससे पहले इस हैंडसेट को 30 अगस्त को सर्प्राइज फ्लैश सेल में लगाया गया था। ग्राहक इसे कल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि यह आसुस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसे इस साल अप्रैल में फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के तहत पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें

Jio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस

Asus ZenFone Max Pro M1 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। जरूरत पढ़ने पर यूजर्स एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

iBall ने बुजुर्गों के लिए बनाया सस्ता सेफ्टी Phone, इसे चाहकर भी नहीं चुरा पाएंगे चोर

फीचर की बात करें तो इस हैंडसेट में 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यहा फोन स्टॉक एंड्राइड Oreo पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे में दिए गए हैं पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy On 8 भारत में लॉन्च, Redmi Note 5 Pro देगा टक्कर

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है।गौरतलब है कि इससे पहले Asus ने अपने स्मार्टफोन ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लगाया था। इस पर ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा था।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 2 अगस्त को Asus Zenfone Max Pro M1 की होगी सेल, जानिए फीचर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.